सोलन : मेजर जगपाल मैमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा पाइनग्रोव स्कूल

पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर में ग्यारहवें ऑल इंडिया मेजर जगपाल मैमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का बॉयज़ का फाइनल पाइनग्रोव स्कूल सोलन और आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई के मध्य तथा गर्ल्स फाइनल पाइनग्रोव स्कूल सोलन और स्ट्राबेरी फील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़ के मध्य खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का तीसरा दिन उल्लास, हर्ष, वेदना एवं हताशा से मिश्रित रहा। जो टीमें अपने आप को अगले दौर में पहुंचाने में सक्षम रहीं, उनकी खुशी का कोई ठिकाना न था। सुदूर मध्य प्रदेश के डेली कॉलेज इंदौर की बॉयज़ टीम के कोच मिस्टर ध्रुव सिंह ठाकुर अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। राजस्थान के मेयो कॉलेज अजमेर के कोच मिस्टर ज़ोरावर सिंह अपनी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर फूले ना समा रहे थे। वहीं स्ट्राबेरी स्कूल चंडीगढ़ के कोच मिस्टर अजय ठाकुर नें भी सेमीफाइनल में पहुंचने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनके स्कूल की गर्ल्स टीम उम्दा खेल खेल रही हैं और ट्रॉफी ले जाने हेतु विश्वस्त हैं। पाइनग्रोव स्कूल की बॉयज़ और गर्ल्स, दोनों टीमें सेमी फाइनल्स में जगह बना चुकी हैं। बॉयज़ कोच मिस्टर संजय एवं गर्ल्स कोच मिस्टर विनय का कहना है कि उनकी टीमें दूसरी टीमों के मुकाबले कहीं अधिक कौशलों से खेल खेलती हैं और बॉयज़ एवं गर्ल्स, दोनों कैटेगरीज़ में जीत हमारी ही होगी। तीसरे दिन के खेलों में पाइनग्रोव की बॉयज़ टीम नें डेली कॉलेज को 40-30, वैलहम बॉयज़ स्कूल देहरादून नें द लॉरेंस स्कूल सनावर बॉयज़ को 24-10, आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई नें पाइनग्रोव स्कूल सोलन को 34-26 से, बिशप कॉटन स्कूल शिमला नें वैलहम बॉयज़ स्कूल देहरादून को 24-21 के अंतर से हराया।
उधर, गर्ल्स मैच में द श्री राम स्कूल दिल्ली नें द लॉरेंस स्कूल सनावर गर्ल्स को 16-12 से मात दी। पहला बॉयज़ सेमीफाइनल पाइनग्रोव स्कूल सोलन व मेयो कॉलेज अजमेर के मध्य खेला गया, जिसमें पाइनग्रोव स्कूल सोलन नें मेयो कॉलेज अजमेरको 29-14 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरा बॉयज़ सेमी फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई और बिशप कॉटन स्कूल शिमला के मध्य खेल गया, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई नें बिशप कॉटन स्कूल शिमला को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाइनग्रोव स्कूल के हेड ऑफ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेंद्र मेहता ने जानकारी दी कि बॉयज़ फाइनल पाइनग्रोव स्कूल सोलन और आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई के मध्य तथा गर्ल्स फाइनल पाइनग्रोव स्कूल सोलन और स्ट्राबेरी फील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़ के मध्य खेला जाना है।