सोलन: पुलिस ने सपरुन के एक घर में चोरी करने का आरोपी किया काबू

मलिक प्रमोद कुमार निवासी सपरुन ने सोलन थाना में शिकायत की थी कि 7 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में से करीब 15 से 20 हजार की नकदी, 3 सोने की अंगुठियां, सोने की बालियां/टोप्स, सोने की चेन एवं चांदी के 5 सिक्के और पाजेब की 2 जोड़ियां चोरी कर ली हैं। शिकायत पर थाने में चोरी का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से आरोपी का पता लगाने में सफलता हासिल की। थाना सदर की टीम ने आरोपी को गत रात्रि को गिरफ़्तार भी कर लिया। आरोपी की पहचान आदर्श राणा (32) निवासी ठारू, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सोलन और सिरमौर ज़िला में पहले ही तीन मुक़दमे एनडीपीएस एक्ट और चार मुक़दमे चोरी के दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी एक हैबिचुअल ऑफेंडर है।