सोलन : पुलिस ने चोरी हुए सीपीयू के साथ दबोचा आरोपी

थाना धर्मपुर में रविंद्र प्रताप सिंह ने 21 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई कि कि 19 अगस्त को धर्मपुर कॉलेज में एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी और परीक्षा के बाद परीक्षा प्राधिकरण द्वारा सभी प्रयोगशालाओं व बाहर के दरवाजों को लॉक कर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब परीक्षा होनी थी तो बाहर के दरवाजे का ताला खुला हुआ था। साथ ही लैब का दरवाजा भी खुला था तथा अंदर से एक सेंटरल प्रोसेसिंग यूनिट गायब था। शिकायत पर थाना में आईपीएस की धारा 454,380 में अभियोग दर्ज किया गया, जिसकी तफ्तीश में कई लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फ़ुटेज भी चेक की गई।
जांच-पड़ताड़ करने पर पता चला कि कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कमरे की तलाशी ली गई जो इसके कमरे से चोरीशुदा सेंटरल प्रोसेसिंग यूनिट को बरामद किया गया। आरोपी की पहचान विरेंदर सिंह पुत्र मदन सिंह गांव चबयोगा मझेड़ तहसील पच्छाद, लिजा सिरमौर के रूप में हुई है। इसके साथ ही यह पता चला कि यह आरोपी अपने स्तर पर ही देसी शराब लाहन भी बनाता है और उसे कॉलेज छात्रों आदि लोगों को भी बेचता है। उसके पास से 15 लीटर देसी लाहन भी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है।