सोलन : परवाणु में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन ज़िला के परवाणु में 66/11 केवी विद्युत उप केंद्र के रखरखाव के दृष्टिगत इसके अधीन आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 26 अप्रैल को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल परवाणु के अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को दोहपर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक परवाणु के सेक्टर-1, कसौली मार्ग, ईएसआई अस्पताल, नगर परिषद परवाणु, मैसर्ज़ माइल स्टोन, मैसर्ज़ आरएस एंडस्ट्री, मैसर्ज़ स्वास्तिक इंडिया, मैसर्ज़ हिमाचल पाॅवर प्रोडक्ट, मैसर्ज़ आनंद एनकेमोे, पुलिस थाना, पोल फैक्टरी साइड, गैब्रियल रोड़, परवाणु बाजार, सैक्टर-1 के कुछ क्षेत्र, ऊंचा परवाणु, सेक्टर-3, सेक्टर-6, गांव गुम्मा, पुरला एवं सेब मंडी (सेक्टर-6) में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को ही दोपहर 02.00 बजे से शाम 4 बजे तक सेक्टर-2, मैसर्ज़ टेफ मोटर, कसौली मार्ग, गांव टकसाल, अम्बोटा, नरयाल, सेक्टर-4 के कुछ क्षेत्र, नाथ का पानी, सेक्टर-4, सेक्टर-5, गांव धग्गड़, टिपरा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।