सोलन : द गुड शैफर्ड स्कूल धर्जा में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
( words)

द गुड शैफर्ड स्कूल धर्जा (सोलन) में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के चेयरमैन मिस्टर क्लार्क तथा स्कूल की प्रधानाचार्य लॉरेटा एलिस ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत शमरोड़ के उप प्रधान जगमोहन ठाकुर तथा प्रधान नंदराम ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह का आरंभ बच्चों द्वारा प्रार्थना कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान तथा अनेक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को मेडल तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। वर्ष 2022-23 के लिए ‘हिमालय हाऊस' ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को उनके कठिन परिश्रम तथा लगन की सराहना करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद कर समारोह का समापन किया।