सोलन : गर्ल्स स्कूल सोलन में जी-20 के तहत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सोलन (कन्या) में वीरवार को जी-20 के तहत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन में स्कूल की केंद्र अध्यक्ष सरिता शर्मा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन की प्रवक्ता गीतांजलि कश्यप, प्रवक्ता तुलिका जसवाल, BRCC सोलन मोहन दत्त शर्मा सहित विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षाविद् एवं प्रथम से जिला समन्वयक रीता एवं कम्युनिटी इंस्ट्रक्टर मोबिलाईजर विनोद कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया।
जी-20 जनभागीदारी के संदर्भ में स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और अभिभावको द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया I केंद्र अध्यक्ष सरिता शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज स्कूल स्तर पर माताओं, अभिभावकों, समुदाय और बच्चों की एक रैली निकाली गई व एक सामूहिक नृत्य के माध्यम से बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने का एक संदेश दिया। साथ ही आपदा प्रबंधन के बारे एक लघु नाटिका द्वारा बच्चों को आत्मसुरक्षा की जानकारी दी गई। PPT, VIDEOS और निपुण मेले के माध्यम से बच्चों की सीखने में उपलब्धियों और चुनौतियों के साथ-साथ निपुण लक्ष्यों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा DIET से आए प्रशिक्षुओं के सहयोग से प्रीप्राईमरी के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड भरे गएव शारीरिक, बौद्धिक, भाषा , सामाजिक एवम भावात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए माताओं के सामने उनके बच्चों का बेसलाइन किया गया I
इसके साथ ही जिला समन्वयक रीता व विनोद ने अभिभावकों को प्री प्राईमरी व निपुण भारत प्रोग्राम से अवगत करवाया व साथ ही बच्चों के साथ सर्वांगीण विकास से संबंधित कई रोचक गतिविधियों का संचालन किया, जिन्हें अभिभावक भी घर पर अपने बच्चों के साथ कर सकते हैं। स्कूल के शिक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित कई गतिविधियां की जानी चाहिए, ताकि बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हो सके।स्कूल स्तर पर समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां नितांत आवश्यक हैं।