सोलन: मोहिंदर मेमोरियल द्विभाषीय टर्नकोट डिबेट में इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून रहा विजेता

-पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चल रही डिबेट का हुआ समापन
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चल रहे मोहिंदर मेमोरियल द्विभाषीय टर्नकोट डिबेट का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अतुल खोसला उपस्थित रहे। इनके साथ शूलिनी विश्वविद्यालय के आउटरीच विभाग के वरिष्ठ सलाहकार और लॉरेंस स्कूल सनावर के पूर्व हेडमास्टर प्रवीण वशिष्ठ, पाइनग्रोव स्कूल की प्रशासन निदेशक मिस समीक्षा सिंह और पाइनग्रोव स्कूल की स्पेशल एजुकेटर मिस श्रिया दुआ एवं विद्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में अंग्रेजी भाषा की प्रस्तुतियों को जांचने हेतु कैप्टन सुधीर दीवान और डॉ. हर्ष वर्धन सिंह खिमटा बतौर अंग्रेजी भाषा निर्णायकों के रूप में एवं डॉ. दिनेश कुमार और हेमांक कपिल, हिंदी भाषा के निर्णायकों के रूप में लगातार दूसरे दिन भी उपस्थित रहे।
पावर-पैक फाइनल राउंड के अतीव उच्च स्तरीय विषय 'भारत में नया कृषि सुधार कानून कृषि आधुनिकीकरण की दिशा में एक आवश्यक कदम है' ने सभी 17 फाइनलिस्टों को अति गंभीर एवं शोधपूर्ण प्रस्तुति देने को बाध्य किया। लगातार एक के बाद एक प्रस्तुतियों पर पैनी नजर रखने के पश्चात चारों निर्णायकों के परिणामों को हेड ऑफ कल्चरल अफेयर्स मिस्टर विशाल गौरी ने घोषित किया
इसमें इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून की टीम विजेता रही। वहीं प्रथम उपविजेता सेंट कबीर पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ व द्वितीय उपविजेता पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर की टीम रही। व्यक्तिगत पुरस्कारों में इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के आरुष गोस्वामी प्रथम, पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के येरिक गौरी द्वितीय एवं सेंट कबीर पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ के आर्यमन जैन तीसरे सथान पर रहे।
इसके अतिरिक्त छह सांत्वना पदक भी प्रदान किए गए। सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी वाइन बर्ग एलैन स्कूल मसूरी की सोम्या गुप्ता विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार की शिप्रा शर्मा वाइनबर्ग एलैन स्कूल मसूरी की अचिंत्या बंसल- पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू की राधिका एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर मध्यप्रदेश की हरबाणी कौर, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के वेदांत राय रहे।
मुख्य अतिथि वाइस चांसलर अतुल खोसला, शूलिनी विश्वविद्यालय के आउटरीच विभाग के वरिष्ठ सलाहकार और लॉरेंस स्कूलसनावर के पूर्व हेडमास्टर प्रवीण वशिष्ठ एवं सभी निर्णायकों को पाइनग्रोव स्कूल की ओर से विद्यालय की प्रशासन निदेशक मिस समीक्षा सिंह ने धन्यवाद स्वरूप उपहार भेंट किए। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई संदेश एवं प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, मुख्य अतिथि, अन्य अधिकारियों और निर्णायकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।