सोलन: पंचायती राज उप चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
( words)

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम-30 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति नालागढ़ के उप निर्वाचन के लिए तहसीलदार नालागढ़ को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए हंै। उन्होंने सोलन विकास खंड के अतिरिक्त संबंधित विकास खंडों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। आदेशों के अनुसार इन निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार उप निर्वाचन के लिए अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है।