सोलन: डमरोग से पाजो व वार्ड 12 व 13 से न्यायालय तक मार्ग बंद
( words)

कार्यकारी जिला दंडाधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने भारी वर्षा से हुए भूस्खलन एवं अन्य कारणों से सोलन में डमरोग से पाजो तथा न्यायालय मार्ग से वार्ड नंबर 12 व 13 एवं वार्ड नंबर 12 स्थित पार्क से न्यायालय तक के मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। ये संपर्क मार्ग बहाल किए जाने तक बंद रहेंगे। ये आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए हैं।