सोलन: साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया एसबीआई बैंक का दौरा

साई इंटरनेशनल स्कूल में आज कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ डिग्री कॉलेज के पास एसबीआई बैंक का भ्रमण किया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को इस बारे में जागरूक करना था कि वास्तव में बैंक क्या है, हम अपना पैसा कहां जमा करते हैं और बैंक से नकदी कैसे निकालते हैं। छात्रों को यह भी पता चला कि हमारी सहायता के लिए बैंकों में अलग-अलग लोग होते हैं। एटीएम मशीन के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई ।
बैंक के सभी सदस्यों ने काफी उत्साह पूर्वक छात्रों का स्वागत किया और उनके बैंक का दौरा करते हुए शिक्षकों का सहयोग किया। स्कूल प्रबंधक रूपेश मिड्ढा ने बच्चों को बैंकिंग से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के बीच चॉकलेट बांटी। बच्चों को यह दिन छात्रों के लिए आनंद से भरा और ज्ञानवर्धक था।