सोलन : द गुड शैफर्ड स्कूल धर्जा सोलन का सीबीएससी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
( words)

द गुड शेफर्ड स्कूल धर्जा, सोलन में सीबीएससी की परीक्षा ( सत्र 2022 - 2023 ) का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100% रहा । सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया, जिसमें दीपांशी सिंह ने 90% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया तथा अन्य 10 बच्चों ने 70% अंक लेकर विशिष्टता बनाई। स्कूल की प्रधानाचार्या लौरेटा एलिस ने बच्चों तथा अभिभावकों को उनकी कड़ी मेहनत व लग्न के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनके अध्यापकों की भी सराहना की । स्कूल के सभी अध्यापकों, बच्चों में बहुत उत्साह और खुशी का माहौल है।