सोलन: कंपनी से बिजली की तार चुराने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बागा थाने में मैनेजर सिक्योरिटी यूटीसीएल कंपनी बागा की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि 30 सितंबर की रात को बिजली विभाग के कर्मचारी ने कंपनी के स्टोर से बिजली की तार चोरी होने की सूचना दी। उस बिजली की तांबे की कटी हुई तार की लंबाई 12.6 फुट बताई गई। पुलिस ने मामले में जांच करते तार चोरी करने के आरोप में सुरजीत कुमार (42) पुत्र स्व. लेख राम निवासी ग्राम एवं डाकघर बल्ह चुरानी तह. घुमारवीं, जिला बिलासपुर, आंचल कुमार (33) पुत्र स्व. जगदीश कुमार निवासी ग्राम धर ततोह पोस्ट ऑफिस ततोह तेहसील सदर जिला बिलासपुर एवं नरेश कुमार (29) पुत्र स्व. रूप लाल निवासी गांव पनाली पोस्ट ऑफिस धार तातो तहसील सदर जिला बिलासपुर को गिरफ़्तार कर लिया है, जिन्होंने इस तार को एक कबाड़ी को बेच दिया था। आरोपियों से चोरीशुदा तार को बरामद कर लिया गया है और इनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मुकदमे में जांच जारी है।