सोलन: पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए समय सारणी घोषित
( words)

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के आयोजित होने वाले उप निर्वाचन के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत संघोई के वार्ड नम्बर 05 मलावण तथा ग्राम पंचायत सानन के वार्ड नम्बर 04 ब्रागिया, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला वार्ड नंबर 1 रड़ौ पंैद, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत सतड़ोल के वार्ड नंबर 1 कांशीपटा तथा ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड नंबर 04 पाडली, विकास खण्ड नालागढ़ की पंचायत समिति के वार्ड नंबर 26 खेड़ा, ग्राम पंचायत बारियां में प्रधान पद, ग्राम पंचायत मलहैणी में उप प्रधान पद, ग्राम पंचायत बरूणा के वार्ड नंबर 5 धरोटी तथा वार्ड नंबर 8 कोटला कलां और ग्राम पंचायत किश्नपुरा के वार्ड नम्बर 08 किश्नपुरा-3 में नामांकन पत्र 18, 19 व 20 अक्तूबर को प्रात: 11.00 बजे से सांय 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।