सोलन : कसौली विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में बाढ़ में बहीं गाड़ियां
( words)

खेत-मकान, सड़क, बिजली के खंभे-ट्रांसफार्मर सब बहाकर ले गया पानी
सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम लूनसू भरोल व रो खड्ड के साथ जितने भी गांव लगते हैं, वहां भारी वर्षा के कारण भारी तबाही हुई है। गाड़ियां, सड़क, बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर, खेत मकान तक बाढ़ के पानी के बहाव में बह गए हैं। इस क्षेत्र में पिछली रात को हुई भारी बारिश ने यह तबाही मचाई है।