सोलन : पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में मनाया विश्व श्रमिक दिवस

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया। प्रात: कालीन सभा के समय पूरा विद्यालय सभागार 'द क्लोजियम' में एकत्रित हुआ। सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तिलक कर, फूलवर्षा के साथ सम्मानपूर्वक 'द क्लोजियम' में समुचित स्थान पर कुर्सियां देकर बैठाया गया। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों दीपक ठाकुर एवं युवराज शर्मा द्वारा श्रमिकों के सम्मान में उद्बोधन पढ़ा गया। इसके पश्चात सभी कर्मचारियों के मधुर छायाचित्रों की पीपीटी को पार्श्व संगीत 'जिंदगी एक सफर है सुहाना' के साथ प्रदर्शित किया गया। इसके बाद बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों हर्षवर्धन सिंह, ज्ञानेश्वर पुजारा एवं आदित्य राज द्वारा वायलिन की सुंदर धुन समर्पित की गई। इसके बाद बारहवीं कक्षा के लड़कियों द्वारा मिश्रित गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय चौहान एवं हेड एलीमेंटरी डॉ. किरण अत्री द्वारा विद्यालय की ओर से सभी को व्यक्तिगत भेंट दी गई। दोपहर में सभी कर्मचारियों को विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रेमपूर्वक बैठाकर भोजन करवाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय चौहान, हेड एलीमेंटरी डॉ. किरण अत्री, हेड ऑफ कल्चरल अफेयर्स एवं एडमिनिस्ट्रेटर मिस्टर विशाल गौरी, हेड ऑफ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेंद्र मेहता, हेड ऑफ पेसटोरल केयर मिस्टर सुनील वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह, विद्यालय प्रबंधन प्रमुख मिस समीक्षा और स्पेशल एजुकेटर मिस श्रिया नें भी सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएंं भेजीं।