सोलन: फैक्टरी में चोरी करते परवाणू पुलिस के हवाले किया आरोपी युवक

जिला सोलन के परवाणू के रहने वाले मनीष शर्मा की शिकायत पर 3 सितंबर को थाना परवाणू में आईपीएस की धाराओं 454, 380, 511 में चोरी से संबंधित मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने शिकायत दी है कि ओम सन्स कंपनी परवाणू सेक्टर-1 में प्लांट न. 32 में स्थित टिप फैक्टरी 4 के प्लांट में मशीनरी रखी है। यह प्लांट अभी बंद पड़ा है। 3 सितंबर को जब वह अन्य मजदूरों को साथ लेकर इस टिप फैक्टरी के गेट को बंद करने गए तो हरीश नामक लड़का फैक्टरी में पाया गया, जिसके पास मशीनरी खोलने की चाबियां भी थीं। इन्होंने उसे मौके पर पकड़ा व पुलिस को मौका पर बुलाया। यह लड़का अपने अन्य साथियों के साथ काफी समय से इस फैक्टरी में चोरी की फिराक में था। उक्त दिन भी इसने चोरी करने की नियत से फैक्टरी में प्रवेश किया था। शिकायत पर आरोपी हरीश (24) पुत्र मन बहादुर निवासी कामली, परवाणू को पुलिस थाना की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पहले भी चोरी और नशा तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया जा चुका है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।