सोलन : युवा कांग्रेस ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बच्चों को बांटे फल- बिस्कुट
( words)

सोलन युवा कांग्रेस ने स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शतल गांव में जाकर छोटे बच्चों को फल, जूस, बिस्कुट आदि बांटकर उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सोलन ज़िला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने हमेशा युवाओं को आगे लाने और प्रोत्साहित करने का कार्य किया। मताधिकार की आयु को 21 वर्ष से कम कर के 18 वर्ष करना या संचार क्रांति लाना इसके उदाहरण है। सोलन युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी ने कहा कि देश राजीव गांधी जी की शहादत को हमेशा याद रखेगा।
इस मौके पर सोलन विधानसभा के अध्यक्ष अंकुर ठाकुर, उपाध्यक्ष पुनीत नारंग, ज़िला महासचिव जय प्रकाश, विशाल शर्मा, सचिन कश्यप, अंकित आदि भी मौजूद रहे।