सोलन: 29 और 30 जनवरी को इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देखें सूची
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव कार्यों के दृष्टिगत 29 व 30 जनवरी, 2026 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 33 के.वी. कथेड़ फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 29 व 30 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से 10:30 बजे तक तथा सायं 5:00 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में मॉल रोड, अपर बाजार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद कॉम्प्लेक्स, न्यायालय परिसर, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सन्नी साइड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फ्लाई, बेल, जबलाटी, सेवला, बरड़ बस्ती, तरनतारन, विंसम होटल, कोधारी, कोठी, बजरोल, शामती, ऑफिसर कॉलोनी, मिनी सचिवालय, लकड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम, चौक बाजार, सर्कुलर रोड, पुराना व नया बस अड्डा, जौणाजी मार्ग, ठोडो मैदान, जेबीटी मार्ग सहित आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 11 के.वी. राजगढ़ फीडर के अंतर्गत न्यू कथेड़, पुलिस लाइन, कारागार, सब्जी मंडी, बीएसएनएल कॉलोनी, आयकर विभाग, उप-कारागार एवं आसपास के क्षेत्रों में 29 व 30 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 11 के.वी. हिमाचल कंडक्टर एवं सराहां फीडर के अंतर्गत खुंडीधार, साईं मंदिर, शामती, क्वागड़ी, शियोथल, मेरिडियन, डमरोग, धरांजटी, बदखोर, चिल्ला, बागड़, आंजी, बलाणा, काली माता मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों में भी निर्धारित समय के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 29 जनवरी को 11 के.वी. सोलन नंबर-02 फीडर के अंतर्गत न्यू कथेड़, 132 के.वी. उप-केंद्र के समीप, हाउसिंग बोर्ड, डिग्री कॉलेज, साइंटिस्ट कॉलोनी, तहसील कार्यालय, धोबीघाट, डाइट, टैंक रोड, फॉरेस्ट रोड, चौंरीघाटी, सेरी, गलानग, खनोग, मतियूल एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 11 के.वी. शिवालिक फीडर के अंतर्गत मैसर्स शिवालिक बायमेटल कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड, चम्बाघाट में भी 29 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 11 के.वी. चम्बाघाट फीडर, एक्सप्रेस फीडर चम्बाघाट, कण्डाघाट फीडर तथा डब्ल्यू.एस.एस. फीडर के अंतर्गत आने वाले चम्बाघाट औद्योगिक क्षेत्र, बसाल, कालाघाट, शिल्ली, बेर, करोल बिहार, एनआरसीएम, उपायुक्त आवास सहित अनेक क्षेत्रों में 29 व 30 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने बताया कि खराब मौसम अथवा किसी अपरिहार्य कारणवश निर्धारित तिथि व समय में परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यद्यपि 33 के.वी. कण्डाघाट फीडर से वैकल्पिक रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध है, तथापि ओवरलोडिंग की स्थिति में अन्य क्षेत्रों में भी अस्थायी रूप से बिजली कटौती की जा सकती है।
