मां शूलिनी मेले में स्वच्छता का रखा जाएगा विशेष ध्यान: डॉ. शांडिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला-2023 में सुरक्षा और संतुष्टि के साथ परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा। डॉ. शांडिल आज यहां मां शूलिनी मेला की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि मां शूलिनी मेला सोलन सहित सिरमौर, शिमला एवं अन्य क्षेत्रों की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि मेले में सभी लोग मां शूलिनी के दर्शन एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने आते हंै। ऐसे में आवश्यक है कि जन आस्था का सम्मान करते हुए सभी की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी को सुरक्षित रूप से मां शूलिनी के दर्शन करवाना ज़िला प्रशासन का नैतिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सोलन को निर्देश दिए कि इस दिशा में पूरी योजना के साथ व्यवस्था को अंतिम रूप प्रदान किया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय इस मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले भण्डारों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने भण्डारों के दौरान तैयार किए गए भोजन इत्यादि की उचित जांच के निर्देश भी दिए।
डॉ. शांडिल ने कहा कि मेले में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने समय के अनुसार उभरते हुए कलाकारों
को उचित मौका प्रदान करने के निर्देश दिए।