राज्य पुरस्कार से सम्मानित होंगे प्रवक्ता नरेंद्र कपिला

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के वाणिज्य प्रवक्ता नरेंद्र कपिला का चयन शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्य पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए किया गया है। नरेंद्र कपिला को अध्यापक दिवस पर, 5 सितंबर को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह इस पूरे क्षेत्र के लिए अति गौरवपूर्ण अवसर है।
नरेंद्र कपिला प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर, जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हैं, के साथ धुंदन स्कूल में कार्य कर रहे हैं। नरेंद्र कपिला के पिता स्वर्गीय जीत राम कपिला भी इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। नरेंद्र कपिला की शिक्षा दीक्षा भी इसी विद्यालय से पूर्ण हुई। उनके अनुसार यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि उन्हें इसी विद्यालय में सेवा करने का मौका मिला है।
नरेंद्र कपिला कहते हैं कि उन्हें प्रधानाचार्य के नेतृत्व में कार्य करने में बहुत आनंदानुभूति हो रही है। उन्होंने प्रधानाचार्य की कार्य कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्होंने विद्यालय को बुलंदियों तक पहुंचाने हेतु प्रयास किए हैं।उनके मार्गदर्शन में मेधावी विद्यार्थियों ने बोर्ड की मेरिट लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्ही के मार्गदर्शन में कोविड-19 के चलते उन्होंने गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाया। वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के शुभ आशीर्वाद को तथा प्रधानाचार्य व सभी सम्माननीय अध्यापक साथियों को देते हैं। विशेषकर अर्थशास्त्र के प्रवक्ता प्रकाश बट्टू के सहयोग को वह अपनी इस सफलता को समर्पित करते हैं।