स्वस्थ, सशक्त ,समरस समाज, राष्ट्र निर्माण में खेलों का अहम स्थान : नरेन्द्र अत्री

हमीरपुर/ मीनाक्षी सोनी: खेलों का जीवन में न केवल युवावस्था बल्कि हर आयु वर्ग में अहम स्थान है व राष्ट्र में सशक्त , स्वस्थ व समरस समाज निर्माण में खेलों का अहम स्थान है, यह बात एनआईटी,हमीरपुर में चल रही तीसरी डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग 2025 , टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में ,खेलो में हिमाचल का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व कर चुके भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इससे पहले एनआईटी खेल मैदान पहुंचने पर आयोजक वर्ग ने प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र सोनी, प्रो. डॉ. टी पी शर्मा, प्रोफेसर जमाल्टा की अगवाई में मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री का गर्म जोशी से अभिनंदन किया एवं टोपी व मफलर पहनकर सम्मानित किया। नरेंद्र अत्री ने प्रो. डॉ सुरेंद्र सोनी, व आयोजकों को इस शानदार पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, एसबीआई बैंक सहित विभिन्न विभागों के विभिन्न आयु वर्ग के अधिकारियों, कर्मचारियों, पूर्व खिलाड़ियों, अधिवक्ताओं, बिजनेसमैन की सहभागिता से सामाजिक समाजस्य, समरसता व स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक श्रेष्ठ पहल हुई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड हमीरपुर ने एन आई टी हमीरपुर की टीम को हरा कर व रॉयल 11 ने एसबीआई बैंक, टीम को हरा कर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। एसबीआई के 20 ओवरों में 170 रन के जवाब में रॉयल 11 ने एक ओवर शेष रहते 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की। संदीप कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नरेश राणा व पंकज कपूर ने रॉयल 11 के लिए 33-33 रन बनाएं।