अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तर्ज पर होगा फुटबाल मैदान का निर्माण
( words)

खेल के क्षेत्र में तेजी से प्रगति को सक्षम करने के लिए अब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नगर निगम धर्मशाला के तहत तपोवन में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तर्ज पर फुटबाल मैदान का निर्माण किया जाएगा। धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस पर 4.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। तपोवन में फुटबाल मैदान बनाने के लिए कंसट्रक्शन ऑफ फुटबाल ग्राउंड एट जोराबर स्टेडियम सिद्धबाड़ी परियोजना के तहत विभाग की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही एक साल के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा।
फुटबाल मैदान में मिलेगी ये सुविधाएं:
फीफा गाइडलाइन की तर्ज पर मैदान का निर्माण किया जाएगा। खेल को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उच्च गुणवत्ता वाली घास लगाई जाएगी। इसके लिए मैदान में दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड, वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम के अलावा रात में मैचों के आयोजन के लिए आधुनिक लाइटों की व्यवस्था भी की जाएगी।
टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा धर्मशाला :
धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम के होने से यहां सैकड़ों कारोबारियों को फायदा होता है। इसमें टैक्सी चालक, होटल मालिक, रेस्तरां, होम स्टे, रेहड़ी संचालक आदि शामिल हैं। इसमें कोई संशय नहीं है की एचपीसीए स्टेडियम ने धर्मशाला को पर्यटन के मानचित्र पर विशिष्ठ जगह दिलवाने में व्यापक भूमिका निभाई है लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तर्ज पर फुटबाल मैदान के निर्माण से भी धर्मशाला टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा।
पक्ष :
स्मार्ट सिटी परियोजना धर्मशाला के सीईओ प्रदीप ठाकुर का कहना है कि स्थानीय लोगों की मांग पर धर्मशाला में इस तरह का स्टेडियम बनाने का प्रावधान किया गया है, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी यहां बेहतर प्रशिक्षण पा सकेें और मैदान के निर्माण के बाद यहां फुटबाल मैचों का भी आयोजन किया जाएगा।