टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में बुधवार को टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रैस क्लब बिलासपुर के प्रधान अजय कुमार उपाध्याय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राजकीय माध्यमिक पाठशाला के छोटे से मैदान में इस विशाल आयोजन का आनंद लेने के लिए नगरवासी काफी संख्या में मैच और धूप का आनंद लेते दिखे। अपने संबोधित ने प्रैस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष अजय कुमार ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय उदाहरण करार दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ चुकी है हर दिन नए मामले के उजागर होने से साफ हो गया है कि यदि समय रहते इस दानव रूपी नशे को न रोका गया तो युवा पीढि़ को बर्बाद होते देर नहीं लगेगी। अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि यदि बच्चे मैदान में किसी भी खेल को लेकर जुड़ते हैं तो इसमें संदेह नहीं कि इससे न सिर्फ उनके नशे की लत छूटेगी बल्कि उनके व्यक्तित्व में भी गुणात्मक निखार आएगा। उन्होंने कहा कि मैदान में किसी भी खेल को खेलने के लिए स्टैमिना की आवश्यक्ता होती है तथा एक स्वस्थ्य कंपीटिशन के लिए स्टैमिना अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चो से आग्रह किया कि वे सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इन बुराईयों से न सिर्फ स्वयं दूर रहे बल्कि अन्य बच्चों को नशे की गर्त में जाने से रोंके। उन्होंने कहा कि नशे के कारण बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं। उन्हें चाहिए कि वे अपने बच्चों को मोटीवेट कर मैदान तक लाएं और उनसे दोस्ताना माहौल अपनाते हुए नशे को छुड़ाने में मदद करें। अजय कुमार उपाध्याय ने आयोजकों को प्रतियोगिता तथा इस प्रकार की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। आयोजक रमन गागट, मनीश कौंडल, नितिन आदि ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रैस क्लब बिलासपुर के सचिव शुभम राही, सुभाष भट्टा, आशीष कंडेरा, राघव, अंकित, आरिफ, इजहार, धीरज, अन्नू, साहिल, स्टार्क, रितेश, निखिल, अज्जू, सौरव, शुभम व विनीतजोगी आदि मौजूद रहे।