जसवां-परागपुर : श्री सत्य साईं सेवा संगठन ने विभन्न स्थानाें पर किया रक्तदान शिविराें का आयोजन

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला कांगड़ा द्वारा देहरा, बणी (परागपुर) व जवाली में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया में जवाली में 85 यूनिट, देहरा में 37 व बणी में 36 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता के इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति दी। इस अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला कांगड़ा के प्रधान शेष भूषण ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की अपेक्षा की। देहरा में रक्तदान शिविर में स्थानीय व्यापारियों का भी विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि कुलदीप वालिया ने 45वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर देहरा साईं समिति के कन्वीनर, हरकिशन डोगरा, एडवोकेट अजय ठाकुर, एडवोकेट हितेश उप्पल, एडवोकेट राजेंद्र राणा व अन्य समाजसेवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।