रक्कड़ की समस्याओं पर शीघ्र धयान दे प्रदेश सरकार -कॉंग्रेस

जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील रक्कड़ के बाशिंदों ने जसवां प्रागपुर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष जगवीर सिंह गगी के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों के बारे में तहसील रक्कड़ कार्यालय में नायब तहसीलदार सतीश कुमार के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रक्कड़ में नागरिक उपमण्डल कार्यालय खोलने, रक्कड़ स्थित सीएचसी में 24 घण्टे स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने, कालीनाथ कालेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना, साफ़-सफाई की व्यवस्था, स्टोरकीपर एवं माली और अस्थि विसर्जन के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था करना। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने हेतु उचित कदम उठाये जाएं। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार इन मुद्दों के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि इन मुद्दों के ऊपर यथाशीघ्र प्रदेश सरकार ध्यान दे नहीं तो क्षेत्रवासी अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर अनिश्चित्कालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस मौके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोनू नरयाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शुभभ नांगला, ओबीसी अध्यक्ष कैप्टन सोमराज, जिला इंटक के सुभाष, भरोली जदीद पँचायत के प्रधान अनीश धीमान, सुरेश पटियाल, उप प्रधान सन्नी ठाकुर, पूर्व उपप्रधान नरेश , मोनू पटियाल, रविन्द्र हैप्पी, व रीनू सहित अन्य मोजूद रहे।