देहरा : वेदव्यास परिसर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई राज्य स्तरीय शास्त्रीय स्पर्धा

विनायक ठाकुर । देहरा
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में दो दिनों से चल रही राज्य स्तरीय शास्त्रीय स्पर्धा का समापन रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो. मदन मोहन पाठक ने की। मुख्यातिथि के रूप में प्रो. हंसधर झा उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्टातिथि के रूप में प्रो. ब्रजभूषण ओझा ने पधार कर सभी को अनुगृहीत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी पुरस्कार-प्राप्त सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। यहां ध्यान देने योग्य है कि काव्य कंठपाठ में ज्योति (बलाहर), अमरकोश में दिशा (प्रथम), अष्टाध्यायी में चांदप्रकाश (बलाहर), धातुरूप में नीलम शर्मा (स्वारघाट), गीता कंठपाठ में आशीष चौहान (पालमपुर), सुभाषित कंठपाठ में ज्योति (डहोगी), गणितशलाका में लोकेश पराशर(बलाहर), काव्यशलाका में दीक्षा (डहोगी), अक्षरश्लोकी में ज्योति (डहोगी), समस्यापूर्ति में दिवाकर शर्मा (बलाहर), स्फूर्ति स्पर्धा में नीलम एवं प्रतिभा (स्वारघाट) व व्याकरण भाषण में दीपिका कौशल बलाहर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इसके साथ ही साहित्य भाषण में अंजली (बलाहर), वेदभाष्य भाषण में राजेश कुमार (बलाहर), ज्याेतिष भाषण में दिवाकर (बलाहर), आयुर्वेद भाषण में अजय कुमार (डोहगी), सांख्ययोग भाषण में ऋतिक शर्मा (जांगला), वेदान्त भाषन में प्रीति हीरा (डोहगी), न्याय भाषण में राजकुमारी (डोहगी), जैनबोद्ध भाषण में तिलक दाहल (बलाहर), मीमांसा भाषण में शिल्पा शर्मा (डोहगी), भारतीय विज्ञान भाषण में अभिषेक शर्मा(बलाहर), धर्मशास्त्र भाषण में नवीन (करसोग) इन सभी प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसकी पुष्टी करते हुए वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो. पाठक ने कहा कि स्टेट लेवल में प्रथम पुरस्कार पाने वाले सभी प्रतिभागियों का चयन नेशनल लेवल के लिए हो गया है। फरवरी महिने में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित सभी प्रतिभाग हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर प्रतिभागी, मार्गदर्शक, परिसरीय प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।