शोभा यात्रा के साथ राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का हुआ शुभारंभ

जयसिंहपुर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का रविवार को इसका शुभारंभ हो गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक यादविंदर गोमा ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से बाजार में होकर दशहरा मंच तक शोभा यात्रा निकाल कर और दीप प्रज्वलित कर राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक गोमा ने जनता को संबोधित करते हुए राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव की बधाई दी व जयसिंहपुर मैदान में दो हाई मास्क लाइट लगाने की घोषणा की । राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव जयसिंहपुर की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक अर्सप्रीत कौर, नीतीश राज के नाम रही। इस अवसर पर सिविल जज नितिका ताहिम, एसडीयम संजीव ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, वीडियो सिकंदर कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जशवंत डढवाल के साथ अन्य विभागों के सभी अधिकारी मौजूद रहे।