परागपुर : 13 जनवरी को परागपुर में आयोजित होगा राज्य स्तरीय लोहड़ी मेला, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

विनायक ठाकुर । परागपुर
धरोहर गांव परागपुर में मंगलवार को स्थानीय एसडीएम संकल्प गौतम द्वारा सभी अधिकारियों की एक बैठक बुलाई, जिसका विषय परागपुर में आयोजित लोहड़ी राज्य स्तरीय मेला रहा। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेसी नेता सुरिंदर मनकोटिया ने की, जिसमें इस प्रदेशस्तरीय लोहड़ी मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा इस पर्व को किस तरीके से मनाया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई। जानकारी देते हुए एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने बताया कि इस बार लोहड़ी का प्रदेश स्तरीय मेला परागपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
वहीं, कार्यक्रम में जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जिसमें रात को भव्य स्टार नाइट एवं सुबह भी विभिन्न स्कूल के बच्चे अपनी प्रस्तूतियां देंगे। वहीं, सुरिंदर मनकोटिया ने कहा कि इस त्योहार को हम सब मिलकर मनाएंगे। उन्होंने बताया कि नक्की खड्ड में स्टार नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल के बड़े-बड़े कलाकर अपनी प्रस्तूति देंगे। इस दौरान डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ,डीएसपी देहरा विशाल वर्मा सहित क्षेत्र के तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।