डाडासीबा से जालंधर रुट पर चलने वाली सरकारी बस होशियारपुर से वापस आने पर लोगों मे कड़ा रोष

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुबह प्रतिदिन 7:30 बजे के करीब लोगों की सुविधा के लिए डाडासीबा से होशियारपुर रूट पर जा ही थी, लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर उक्त सरकारी बस का रूट आगे जालंधर तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि मात्र 5 दिन ही उक्त सरकारी बस जालंधर तक चल पाई, लेकिन यह खुशी ग्रामीणों के लिए 5 दिनों तक ही रही, अब इस बस को डाडासीबा से होशियारपुर तक ही भेजा जा रहा है, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि इस बस को डाडासीबा से जालंधर तक चलाया जाए, ताकि इलाके के लोगों को बस की सुविधा मिल सके। उधर, इस संबंध में देहरा के आरएम कुशल कुमार से बात की गई, ताे उन्होंने बताया उक्त बस को ट्रायल के तौर पर भेजा जा रहा था, शीघ्र ही रूट को बहाल किया जाएगा।