देहरा : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में एबीवीपी के अभिनंदन समारोह में झूमे छात्र

विनायक ठाकुर । देहरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई द्वारा सत्र 2022-2024 में देश के विभिन्न भागों से आई नव छात्र शक्ति के लिए “अभिनंदन” समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में असम, झारखंड, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक, पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों पर समस्त छात्र झूमे देश-प्रदेश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक समारोह में देख कर नव छात्र आनंदित हो उठे। इस अभिनंदन समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजीत ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की नव छात्र शक्ति को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति को राष्ट्र भाव में पिरोने का कार्य विद्यार्थी परिषद रचनात्मक कार्यों के माध्यम से करती है।
आज के युवाओं को देश में बैठे कुछ “बौद्धिक आतंकवादीयों" को पहचाना होगा तथा भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की राह में अपना योगदान देना चाहिए। समारोह में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व विभाग संगठन मंत्री अमन राणा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। “नव छात्र शक्ति को संबाेधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों व सामाजिक विषयों में सदैव अग्रणी रहने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। युवाओं को समस्याओं को उठाने के साथ-साथ उनका समाधान निकाल कर राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका अभिनित करनी चाहिए। इकाई उपाध्यक्ष आलम चंद व इकाई मंत्री ठाकुर दीक्षित धलारिया ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इकाई उपाध्यक्ष आलम चंद ने उपस्थित अतिथी व नव छात्र शक्ति का समारोह में स्वागतव अभिनंदन किया। इकाई मंत्री ठाकुर दीक्षित धलारिया ने कहा कि आज का यह अभिनंदन समारोह स्वयं में विशेष है। आज नव छात्रों के रूप में लघु भारत के दर्शन हो रहे हैं। देश के कोने-कोने आए समस्त नव छात्रों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।