महाविद्यालय जयसिंहपुर में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहायक सब इंस्पैक्टर देश राज डोगरा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने छात्रों को रोड सेफ्टी के नियमों के बारे में जागरूक किया और बताया की सड़क पर वाहन चलाते समय हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए ताकि आप और आपके साथ यात्रा कर रहे बाकी लोग भी सुरक्षित रहें। उन्होंने वाहन चलाते समय गति नियंत्रण, दोपहिया वाहन चलाने के लिए हैलमैट और चौपहिया वाहन चलाने के लिए सीट बैलट लगाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नशे का सेवन कर वाहन चलाना उनके व दूसरे के जीवन को खतरे में डाल सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य डा० प्रदीप कुमार कौण्डल ने भी छात्रों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया तथा विद्यार्थियों से आहवान किया कि वह अपने जीवन में इन नियमों का पालन करें। कार्यक्रम का संचालन प्रो० ओंकार चन्द, प्रो० नविता और प्रो० खुशी राम भगत द्वारा किया गया।