देहरा : खो-खो चैंपियनशिप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स लेंगे भाग
( words)

विनायक ठाकुर । देहरा
चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद (हरियाणा) में इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो चैंपियनशिप मंगलवार से शुरू हुई। इसमें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसर की संयुक्त खो-खो की टीम भी भाग ले रही है। जिसमें संयोजक के रूप में वेदव्यास परिसर बलाहर (हिमाचल) के क्रीड़ा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. संजय कुमार, राजीव गांधी परिसर श्रृंगेरी के सहायक निदेशक डॉ रामचंद्र कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उक्त जानकारी डॉ. संजय कुमार ने दी।