सुबाथू के इन क्षेत्रों में रहेगी सोमवार को बिजली बंद
( words)

विद्युत उपमंडल सुबाथू के अंतर्गत सुबाथू व आसपास के क्षेत्रों में 14 सितंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुबाथू दिनेश कौंडल ने बताया कि बिजली लाइन के रखरखाव व मरम्मत के चलते सोमवार को रडियाना, थड़ी, नया नगर, कंडा, कठनी, हुडंग आदि क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्राकृतिक व अन्य व्यवधान के चलते समयावधि को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।