सुजानपुर : धर्मपुर-गोहर आपदा प्रभावितों के लिए बैरी पंचायत ने भेजी राहत सामग्री

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की बैरी पंचायत के गांव चपटेड से धर्मपुर और गोहर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री रवाना की गई। इस राहत सामग्री को स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम पूर्व सैनिक अनिरुद्ध सिंह के सानिध्य में आयोजित हुआ।
विधायक रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश इस समय भयंकर प्राकृतिक आपदा की चपेट में है और ऐसे में हर गांव, हर संस्था को मिलकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय हाथ से हाथ पकड़ कर एकजुटता से आगे बढ़ने का है। जिनके सिर पर कभी छत थी, आज वे खुले आसमान तले हैं। जिनके पास खाना, कपड़े और पीने का पानी तक नहीं है, उनके लिए हमारी एक छोटी सी मदद भी बड़ी राहत बन सकती है।
विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से भी हरसंभव सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदाग्रस्त परिवारों को 5,000 की फौरी राहत राशि दी है और नया घर बनाने के लिए ₹7 लाख तक की सहायता का ऐलान किया गया है।
कैप्टन रणजीत सिंह ने लोगों से अपील की कि इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से आपदाग्रस्त लोगों के साथ खड़ी है और हर संभव राहत पहुंचाई जा रही है।