जसवां-परागपुर : सुक्खू सरकार का डीजल पर तीन प्रतिशत बैट बढ़ाने का फैसला गलत-बिक्रम ठाकुर

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
पूर्व उद्योग एवम परिवहन मंत्री एवम जसवां:परागपुर से विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने डीजल में 3 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी पर सुक्खू सरकार पर सीधा हमला करते हुए प्रदेश सरकार को अलोकतांत्रिक व लोक भावनाओं पर गहरा कुठाराघात वाला निर्णय करार दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की सुक्खू सरकार के कैबिनेट विस्तार के साथ ही हिमाचल की जनता को डीजल पर करीब चार रुपए की बढ़ोतरी का तोहफा मिला है, जो कांग्रेस नेता विपक्ष में रहकर महंगाई का ढिढोरा पीटते थे और सत्ता में आने पर महंगाई कम करने की बातें करते थे। अब उनका सत्ता में आते ही जनता को असली चेहरा दिखने लगा है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुश्किल से करीब एक माह बाद सुक्खू सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ है। यह उनकी सरकार और पार्टी का निजी मामला हो सकता है, लेकिन कैबिनट विस्तार के साथ जनता को जो पूर्व जयराम सरकार के समय हिमाचल में डीजल पर 4.40 प्रतिशत बैट हुआ करता था। उसमें 3 प्रतिशत बैट को बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है।
यानी हिमाचल में डीजल अब चार रुपए और महंगा मिलेगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य में सुक्खू सरकार के एक माह में हिमाचल की जनता को बहुत कुछ अनचाहा मिल गया है। उन्होंने कहा कि बिना कैबिनेट मंजूरी से राज्य में 520 कार्यलयों को सीएम सुक्खू ने डी-नोटिफाइड कर दिया है। उन्हाेंने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश की ऐसी पहली सरकार हो गई। जिसने अपने एक माह के कार्यकाल पूरा करते करते जनता को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। बिक्रम ठाकुर ने कहा अभी तो सुक्खू सरकार ने जो दस गारंटियों को चुनावी दिनों में जनता को दी है, उन्हें भी पूरा करना है।