ज्वालामुखी : सुरेंद्र ठाकुर दूसरी बार बने प्रदेश कृषि सेवा सहकारी सभाएं कर्मचारी संघ के चैयरमैन

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
दी करियाडा सहकारी सभा समिति के सचिव सुरेंद्र ठाकुर की कार्यशैली को देखते हुए सर्वसहमति से प्रदेश कृषि सहकारी सभाए कर्मचारी संघ ब्लॉक ज्वालामुखी का लगातार दुसरी बार चेयरमैन मनोनीत किया गया। वहीं, इस दौरान करियाडा सोसायटी मे पहुंचें नव निर्मित संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर को करियाडा सहकारी सभा समिति के चैयरमैन अजीत लाल आदि अन्य तमाम पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्बागत किया। वहीं, इस मौके पर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जो मुझे दायित्व सौंपा गया है, इससे पहले की तरह आगे भी कड़ी मेहनत व ब्लॉक संघ के नव निर्मित वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता राम वालिया "महासचिव रजनीश कुमार, संग़ठन सचिव राम कृष्ण, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, अजय कुमार, सुसील कुमार व अन्य तमाम सदस्यगणों के सहयोग से सहकारी सभाओं के उत्थान व उनमे तैनात कर्मचारियों को पेश आने वाली सम्सयाओं को समय समय पर उठाया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल मे बनी नई सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार से भी प्रदेश कृषि सहकारी सभाओ के उत्थान के लिए काफी उम्मीदे हैं।