देहरा: सीएचसी रक्कड़ में सुविधाएं मुहैया न करवाने के चलते स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार को चेताया

स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं स्थानीय पंचायत निवासी देशबंधु ने मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ में प्रदेश सरकार से आगामी 30 जून तक फर्स्ट ऐड व अन्य मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के अतिरिक्त 24 घंटे डॉक्टरों की व्यवस्था न किये जाने की सूरत में आमरण अनशन पर बैठने का अल्टीमेटम दिया है। मीडिया से रूबरू होते हुए देशबंधु ने कहा कि वह तथा इलाके के अन्य लोग इस गंभीर विषय पर कई मंचों से आवाज उठा चुके हैं, किंतु प्रदेश सरकार इस गंभीर मुद्दे पर मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय में भी इन मांगों के मद्देनजर याचिका दायर की गई तथा उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश सरकार को इस हेतु नोटिस जारी किया गया। लेकिन सरकार ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया। गौरतलब है कि एन.एच-03 पर नादौन से अंब तक 40 किलोमीटर क्षेत्र के बीच सीएचसी रक्कड़ ही एकमात्र सवास्थ्य केंद्र है, जहां मौजूदा समय में मात्र नाममात्र की सुविधाएं मौजूद हैं। मौजूदा समय में तहसील रक्कड़ के अंतर्गत तकरीबन 20 पंचायतें इसी स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर हैं तथा आपातकालीन स्थिति में लोगों को नादौन या देहरा स्थित अस्पतालों का रूख करना पड़ता है तथा इस दौरान सफर में समय की बर्बादी से ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है। पिछले करीब 3 महीनों में भी इस क्षेत्र में ऐसे अनेक हादसे पेश आये हैं। देशबंधु ने बताया कि इस मांग की पूर्ति हेतु किये जाने वाले आमरण अनशन की सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, मुख्य सचिव व डीसी कांगड़ा को लिखे पत्रों के माध्यम से दे दी गई है। देशबंधु ने सरकार को लिखे पत्र के माध्यम से 30 जून तक इस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थायी व्यवस्था व डॉक्टरों की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग करते हुए ऐसा न होने की सूरत में आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है।