जयसिंहपुर : छत्तीसगढ़ में एशिस्टेंट प्रोफेसर सेवा देंगी तलवाड शगुन ठाकुर
( words)

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
लंबागांव की तलवाड़ गांव की डॉ. शगुन ठाकुर की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान में एसिस्टेंट (एम्स) रायपुर छत्तीसगढ़ में एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है। डॉ. शगुन अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देती है। डॉ. शगुन के पिता पदम ठाकुर शिक्षा विभाग से बतौर अधीक्षक ग्रेड-ए के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता साधना ठाकुर कला अध्यापिका के पद पर हाई स्कूल झुंग्गा देवी में कार्यरत हैं। शगुन ने 10वीं तक की पढ़ाई वरिष्ठ माध्यमिक विधालय लोअर लंबागांव से की है। शगुन के दादा स्व. कुशल सिंह 1971 के भारत- पाक युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए। थे। उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित किया था।