अति निर्धन परिवारों के बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से पिछले कई वर्षों से सेवा विभाग के अनेक सेवाभावी बन्धु भगिनीयों के सहयोग से दाड़लाघाट, धुन्दन, नवगांव क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के पिता विहीन तथा अति गरीब परिवारों के इस विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण करते है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिमला विभाग के सेवा प्रमुख राजेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कड़ी में स्वयंसेवकों की टोली ने इस वर्ष दाड़लाघाट के गांव रोड़ी में रहने वाली एक बहन जिसके पास चार कॉलेज और विद्यालय में पड़ने वाली बेटियां है और परिवार के पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। इस साल कोरोना के महामारी के कारण ऑन लाइन पढ़ाई में इन बेटियां की पढ़ाई में आ रही मुश्किल को देखते हुए, इन बेटियों को पढ़ाई में मदद के नमित एक सैमसंग कम्पनी का एंड्राइड मोबाइल सेट, रजिस्टरों का एक बड़ा सेट तथा कॉलेज फीस के लिए नकद राशि प्रदान की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिमला विभाग के सेवा प्रमुख राजेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी अर्की तहसील की सरली पंचायत के गांव सरोग ऐसे ही एक अति गरीब परिवार जिनके मुखिया का गुर्दे की गम्भीर बीमारी के कारण देहांत हुआ तथा उनका एक एक नौजवान बेटा जो एक दुर्घटना में सिर की गम्भीर चोट के कारण लकवाग्रस्त होने के कारण बिल्कुल भी चल फिर नहीं पाता तथा पिछले दो तीन वर्षों से पीजीआई से अंदरर्ट्रीटमेंट है। इस परिवार के अति खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस परिवार को आर्थिक सहयोग के नमित 6500 रुपये की राशी प्रदान की। गांव रौडी में टोली के सदस्यों ने इस परिवार को मदद देते समय कहा कि इस कार्य मे दाड़लाघाट अम्बुजा सीमेंट कंपनी में कार्यरत कर्मचार, अधिकारी तथा दाड़लाघाट क्षेत्र के अनेक बन्धु जो नर सेवा सेवा को नारायण सेवा मानकर हमारा इस कार्य मे पिछले कई वर्षों से सहयोग कर रहे है।