ठाकुर दास शर्मा : 'सेवा परमो धर्म:' है इनके जीवन का फ़लसफ़ा

औद्योगिक शहर परवाणू की तस्वीर बदलने में ठाकुर दास शर्मा का अतुलनीय योगदान है l साधारण व्यक्तित्व के धनी ठाकुर दास शर्मा एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने अपनी काबिलियत के बूते फर्श से अर्श तक का सफर तय कियाl ठाकुर दास शर्मा एक गरीब साधारण परिवार में जन्मे मगर शुरुआत से ही उनके मन कुछ बड़ा कर दिखाने का जज़्बा
था l इसी जज़्बे को साथ लिए वे सफलता के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहे और आज वे एक स्थापित उद्योगपति है और न सिर्फ उद्योग जगत में अपितु सामाजिक एवं राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी आभा बिखेर रहे है। हर जरूरतमंद के लिए इनका दरवाजा हमेशा खुला है। ठाकुर दास शर्मा का मानना है की जीवन सिर्फ लेने का नहीं बल्कि देने का नाम है इसीलिए वे समाज सेवा में विश्वास रखते है l ये ही समर्पण भाव ठाकुर दास शर्मा को राजनीति में ले आया l ठाकुर दास शर्मा परवाणू नगर परिषद् के अध्यक्ष भी रहे है और बतौर अध्यक्ष उन्होंने विकास की नई इबारत लिखी l दबी जुबां विरोधी भी उनकी तारीफ करते है l वर्तमान में वे पार्षद है और निसंदेह शहर का एक बड़ा तबका और उनके समर्थक उन्हें फिर बड़ी भूमिका में देखना चाहते है l
इनका काम बोलता है
परवाणु के विकास में ठाकुर दास शर्मा का अहम योगदान रहा है। ठाकुर दास शर्मा 2015 से जनवरी 2021 तक नगर परिषद् परवाणु के अध्यक्ष रहे है और बतौर अध्यक्ष इनका कामकाज बेहतरीन रहा। ये ही कारण है कि नगर परिषद् का अगला चुनाव भी पार्टी ने ठाकुरदास शर्मा के चेहरे को आगे रखकर लड़ा और कांग्रेस विजयी रही। वर्तमान में ठाकुर दास शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कसौली के अध्यक्ष है और नगर परिषद् में पार्षद भी।
सन्देश : देव कृपा और प्रकृति की मेहरबानी और मेहनतकश लोगों ने हिमाचल के अब तक के सफर को शानदार बनाया है। इसके लिए सभी का साधुवाद। हिमाचल की तरक्की के इस सफर को बांका हिमाचल के जरिये संजोने के लिए मैं फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया समूह का आभार प्रकट करता हूँ। जय हिमाचल।
फोटो कैप्शन ...
ठाकुर दास शर्मा का मानना है की जीवन में सिर्फ भौतिकवाद ही ज़रूरी नहीं है इंसान का अध्यात्म के साथ जुड़ाव भी ज़रूरी है l ठाकुर दास स्वयं भी ब्रह्मकुमारी के अनुयायी है।
ठाकुरदास शर्मा,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता / अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कसौली
पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद परवाणू / पार्षद नगर परिषद परवाणू
Note- ADVT