दाड़लाघाट : बीडिओ कार्यालय खोलने की घोषणा पर जताया सीएम का आभार

मनाेज शर्मा। दाड़लाघाट
अर्की में आयोजित एक जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दाड़लाघाट में विकास खंड का नया कार्यालय खोलने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है। जिसको लेकर दाड़लाघाट से लगती विभिन्न पंचायतों एवं पंचायत समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा विकास खंड कुनिहार की पंचायत समिति अध्यक्षा सोमा कौंडल के प्रतिनिधित्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधियों ने यह प्रस्ताव रखा कि जो घोषणा दाड़लाघाट में विकास खंड खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगस्त 2021 में अर्की दौरे के दौरान की गई थी, उसे जल्दी से जल्दी कैबिनेट में मंजूरी देकर तुरंत प्रभाव से लाई जाए।
विभिन्न पंचायतों से आए सभी प्रतिनिधियों ने यह निर्णय लिया कि जल्दी ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस सम्बन्ध में भेंट कर इसे पूरा करने का आग्रह किया जाएगा। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्षा सोमा कौंडल, बीडीसी सदस्य बलवंत सिंह, दीपिका कौशल, रक्षा देवी, बनिता देवी, पंचायत प्रधान दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया, उपप्रधान हेमराज, रीता शर्मा, कृष्ण चंद भट्टी, जगत राम, बिमला देवी, सीता राम, केशव राम व नर्वदा देवी सहित सभी लगभग 25 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।