देहरा :देशबंधु को मनाने की सीएम जयराम व दो पूर्व सीएम की कोशिशें भी रही नाकाम

देहरा :आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता की अनदेखी कहीं महंगी ना पड़ जाए। इसका जीवंत उदाहरण रविवार को रक्कड़ में उस समय देखने को मिला जब रक्कड़ में आमरण अनशन पर बैठे आरएसएस के वरिष्ठ नेता को फोन पर मनाने की कोशिश मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व दो पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रो. प्रेम कुमार धूमल तक ने की। जब देशबंधु को सीएम का फोन आया तो उन्होंने जवाब में कहा मुख्यमंत्री जी पहले आप मेरी मांग को मानें व लिखित में कोई संदेश भेजे तब ही में अपना आमरण अनशन तोडूंगा। इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरा आपसे निवेदन है, कि आप इस समय अपना अनशन तोड़ दें क्योंकि तत्काल कुछ नही होता। इस पर आएसएस के वरिष्ठ नेता का कहना था कि आप मेरे वट्सऐप नम्बर पर लिखित रुप में आश्वासन भेजें। तब ही में अपना अनशन तोडूंगा अन्यथा नही। इस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि में जल्द ही आपको आपके वट्सऐप नम्बर पर लिखित आश्वासन भेज दूंगा। इसके बाद उद्योग मंत्री ने अपने फोन से ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से देशबंधु शर्मा की बात करवाई। शांता कुमार व धूमल ने देशबंधु के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए अनशन तोड़ने का आग्रह किया।लेकिन देशबंधु ने स्पष्ट रुप में पूर्व मुख्यमंत्रियों को जवाब दिया कि जब तक सीएम जयराम ठाकुर की तरफ से लिखित में स्वास्थ्य सुविधाएं देने का आश्वासन उन्हें नही मिल जाता तब तक वे अनशन स्थल से नही उठेंगे। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने देशबंधु को मनाने की पूरी कोशिश की जो की नाकाम रही। वहीं आरएसएस के वरिष्ठ नेता देशबंधु का रक्कड़ में 24 घण्टे स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने का हठ मौजूदा मुख्यमंत्री से लेकर दोनों पूर्व मुख्यमंत्री को भी बेबस कर गया और यह नजारा सैकड़ो की संख्या में वहां पर उपस्थित लोगों ने भी देखा। अब आगे जाकर उक्त मामला क्या रंग लाता है, इस पर पूरे जसवां परागपुर विस क्षेत्र के लोगों की निगाहें टिकी हुई है।