सिरमौर : पलचान में हेल्थ मेले में द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट ने जांचा लोगों का स्वास्थ्य
द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलचान में लगे हेल्थ मेले में पहुंची। इस हेल्थ मेले में 80 से ज़्यादा लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया और उनके खून की जांच भी की गई। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आयुशी सूद ने हंस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से स्थानीय लोगों को परिचित करवाया। द हंस फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे क्षय रोग जागरूकता अभियान के बारे में भी मेडिकल ऑफिसर डॉ निशांत शर्मा ने जानकारी दी।
इस मौके पर मोबाइल मेडिकल यूनिट 1 के मेडिकल ऑफिसर डॉ निशांत शर्मा, SPO आयुशी सूद, लैब टेक्नीशियन बीरपाल सिंह और रोहित सिंह, फार्मासिस्ट निकिता ठाकुर और पाइलट केहर सिंह मौजूद रहे। द हंस फाउंडेशन की रणनीतिक योजना सामाजिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन, आर्थिक असमानताओं और जीवन की गुणवत्ता जैसे प्रमुख मुद्दों को संबोधित करना है। हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के सभी चिकित्सा अधिकारी डॉ शमशेर पुजारा ( सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ वासु सिंघल, डॉ अश्मिता शर्मा और डॉ निशांत शर्मा तथा परियोजना समव्यक रजनीश पाल अपनी संपूर्ण टीम के साथ मिलकर आने वाले समय में नग्गर खंड में इस प्रकार के कल्याण के कार्यों का सफ़ल आयोजन करते रहेंगे।
