जयसिंहपुर : विभिन्न प्रतियोगितों में विजेता रहे छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्या ने किया सम्मानित
( words)

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय में रोड सेफ्टी द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रोड सेफटी क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगितों में विजेता रहे छात्रों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल द्वारा विजेता रहे छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. नविता डॉ. खुशी राम भगत द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. रेनू डोगरा, प्रो. ओंकार मुकेश व गगन दीप उपस्थित रहे।