गंभर नदी पर बनने वाले पुल का काम अधर में, बरसात में ग्रामीणों की अटकी सांसें

वर्षों पश्चात भी तीन विधान सभा क्षेत्रों दून, कसौली व अर्की का संगम स्थल बांवा बाड़ी गांव के गंभर नदी के उपर करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाले नव निर्मित पुल का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है जिसके चलते ग्रामीणों ने विभाग के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है और लोक निर्माण विभाग से मांग करते हुए कहा कि विभाग इस काम को प्राथमिकता दे क्योंकि पुल निर्माण हो जाने के बाद बुघार कनैता से कुनिहार की दूरी काफी कम हो जाएगी। इतना ही नहीं बरसात के दौरान गंभर नदी हमेशा उफान पर रहती है व् जान माल का हमेशा खतरा बना रहता है क्योंकि पुल न होने के कारण यहाँ पहले भी हादसे हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार गाँव बाँवा बाड़ी स्थान पर गंभर नदी के उपर करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जून 2017 को पुल का टैंडर पास हुआ व तीन माह तक निर्माण कार्य पर मजदूर एवं मशीनरी काम करती रही लेकिन भूमि सम्बन्धित अड़चन आने की वजह से लगभग एक वर्ष तक पुल निर्माण कार्य को बंद रखना पड़ा। तत्पश्चात विवाद सुलझ जाने के बाद कुछ माह निर्माण कार्य चलता रहा लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लग गया। उसके बाद उक्त पुल निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद पद गया व् निर्माण स्थल पर सामग्री जंग खा रही है। पुल के बन जाने से बनिया देवी, बांवा, बाड़ी, पट्टा, जाडली, डीव, बुघार गुजरा, कायल, बुघार कनैता आदि गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। इन ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने, ग्रामीणों का कुनिहार बाजार में खरीदारी व अन्य कार्यो के लिए प्रतिदिन आना जाना रहता है। वर्तमान में कुनिहार से बुघार कनैता बाया गंभर पुल से कुल दुरी करीब 18 किलो मीटर है जबकि बाया बनिया देवी सड़क सुविधा से जुड़ने के पश्चात यह दुरी करीब 8 किलो मीटर रह जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल बन जाने से हमारे समय व पैसे की बचत तो होगी ही साथ मे हादसों का जो डर बना रहता है वह भी दूर हो जाएगा।
इसी विषय के बारे में जब अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल कसौली राजेश गर्ग से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह विषय मेरे संज्ञान में है व् पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन हो गया व्ले बर की समस्या आ गई थी। उन्होंने कहा कि विभाग भी उक्त पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए तत्पर है। बरसात खत्म होते ही काम दुबारा शुरू हो जाएगा व् ग्रामीणों को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।
प्रधान ग्राम पंचायत बुघार कनेता हेमचंद ने कहा कि विभाग इस पुल निर्माण कार्य में तेजी लाये बुघार से गंभर खड्ड तक बनाई जा रही। सड़क का काम भी काफी धीमी गति से चल रहा है।
ग्रामीण नरपत राम ने कहा कि कई बार विभाग के समक्ष पुल निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने कि बात कि जा चुकी है लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी ग्रामीण सड़क सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। पुल निर्माण स्थल पर सामग्री जंग खा रही है।