जयसिंहपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी की अपग्रेडेशन को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी रोष-मनजीत डोगरा

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर (पंचरुखी)
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी की अपग्रेडेशन को डी-नोटिफाइड करने पर किसान नेता मनजीत डोगरा ने हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी की अपग्रेडेशन को लेकर क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षों से मांग कर रही थी। जनता की मांग तथा विभागीय सर्वेक्षण के आधार पर स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी को अपग्रेड किया गया था। स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज करवाने आते हैं। यह स्वास्थ्य केंद्र इस क्षेत्र के 15-20 पंचायतों के क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाता है। इस स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का तथा तथा स्टाफ का अभाव है।
यही कारण थे कि इस स्वास्थ्य केंद्र को पिछली भाजपा सरकार ने अपग्रेट किया, परंतु बड़े दुःख की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही इस स्वास्थ्य केंद्र की अपग्रेडेशन को डी-नोटिफाई करके अपने जनविरोधी चरित्र को उजागर किया है। मंजीत डोगरा ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी को पुनः से अपग्रेड करने की अधिसूचना जारी करें। अन्यथा क्षेत्र की जनता को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।