जयसिंहपुर :10 जनवरी से बास्केटबॉल टूर्नामेंट का होगा महा मुकाबला
( words)

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
हर वर्ष की भांति इस बार भी जयसिंहपुर में स्व. उर्मिला सरोच बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। स्व. उर्मिला सरोच मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट ऐम अकादमी जयसिंहपुर 10,11 व 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हिमाचल के साथ-साथ दूसरे राज्य की बड़ी-बड़ी टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल द्वारा किया जाएगा तथा इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में जयसिंहपुर विधायक यादविंदर गोमा शिरकत करेंगे। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 31000 रुपए ट्रॉफि व उप विजेता टीम को 21000 रुपए ट्रॉफि देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी ऐम आकदमी के चेयरमैन राकेश सरोच ने दी।