ज्वालामुखी के मझीन जल शक्ति विभाग के पंप हाउस से चोरों ने उड़ाई मोटर व अन्य सामान

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मझीन उप तहसील के अंतर्गत जल शक्ति विभाग के पंप हाउस से चोरों द्वारा मोटर और अन्य सामान उड़ा ले जाने का समाचार मिला है। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी चोरों ने दो अन्य पेयजल योजनाओं से 4 चोरियां की थी, अब इन चोरों की टोलियां के हौसले बुलंद हो गए हैं और लोगों के घरों का सामान भी चोरी होने लगा है, जिससे क्षेत्र के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं। जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी मझीन में की है और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। अमित कुमार ने बताया कि उनका कर्मचारी संतोष कुमार लाइनमैन जब स्कीम पर पानी छोड़ने गया, तो उसने देखा की पंप हाउस के दरवाजे टूटे हुए हैं और शातिर मोटर और अन्य सामान को उड़ा ले गए हैं।
उन्होंने बताया कि 7:50 हॉर्सपावर की मशीन और अन्य विद्युत उपकरण उड़ा ले गए हैं। क्षेत्र के समाज सेवक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय धीमान ने बताया कि क्षेत्र में चोरों की कई टोलियां सर गर्म होने की खबर है। क्षेत्र के कई लोगों की छिटपुट चोरियां हो रही हैं, उनके अपने घर में भी चोरों ने कुछ सामान उड़ा लिया है। ऐसे में उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र वासियों की तरफ से आग्रह किया है कि एक अभियान छेड़ कर इन चोरों से लोगों को निजात दिलाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की वारदातें क्षेत्र में ना हो पुलिस चौकी प्रभारी रवि दत्त ने लोगों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे। वहीं, उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शीघ्र ही पुलिस ऐसे असामाजिक तत्व पर नकेल डालेगी l आरोपी शीघ्र ही पुलिस की हिरासत में होंगे।