देहरा : ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालाें को किया सम्मानित

विनायक ठाकुर । देहरा
सनोट स्थित एनएच-503 पर मंगलवार को देहरा पुलिस एवं ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएसपी देहरा विशाल वर्मा एवं एसडीएम देहरा संकल्प गौतम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बताते चलें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के सौजन्य से देहरा के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभियान को जोरों-शोरों के साथ मनाया गया। इसी क्रम में जो व्यक्ति की उक्त स्थान से अपने वाहन के साथ गुजर रहा था, तो उसे चोकोलेट देकर सम्मानित किया जा रहा था।
इसके साथ ही जिस वाहन चालक द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवेहलना की जा रही थी, उनका चालान न करके ट्रैफिक नियम बुक दी जा रही थी, साथ नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा था। वहीं, अभियान आयोजक एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि पूरा सप्ताह इस अभियान का आयोजन किया जाएगा। यही नहीं इसका मुख्य कारण वाहन चालकों के बीच में ट्रैफिक अवेयरनेस करना है। वहीं, डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने कहा कि इस तरह के अभियान जनता के बीच में आयोजित होते रहने चाहिए, ताकि लोग ट्राफिक नियमो के प्रति जागरुकत रहे।