इंदाैरा : हजारों कार्यकर्ताओं ने किया नव निर्वाचित विधायक का किया स्वागत

गरीबों के हितों के लिए किए जाएंगे कार्य, जनता व विधायक के बीच नहीं होगा कोई बिचौला
मनीष ठाकुर। इंदाैरा
नव निर्वाचित विधायक मलेन्द्र राजन ने मंगलवार को वन विश्राम गृह इंदाैरा में कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद समारोह का आयोजन किया। जिसमें विधायक मलेन्द्र राजन मुख्यतिथी के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ विधायक का स्वागत किया। विधायक मलेन्द्र राजन ने इंदाैरा में मिली जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता को दिया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में किसी के साथ राजनीतिक द्वेष से कार्य नहीं किया जाएगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र इंदाैरा का एक समान विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति के काम नहीं रुकेंगे। उन्होंने मौका पर उपस्थित सभी विभागाधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता जो अपने छोटे-छोटे काम लेकर उनके पास जाएं, उनके काम प्राथमिकता से हल होने चाहिएं और उन्हें अपने छोटे छोटे कार्यों के लिए विधायक के पास न आना पड़े। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया ने कहा कि यह जो जीत कांग्रेस पार्टी को इंदौरा में मिली है, यह इसलिए है कि यहां के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 15 वर्ष हार या तमाचा झेलने के बावजूद कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ा।
भावुक हुए मलेंद्र, वीरभद्र व पूर्व मंत्री विक्रम कटोच को दी श्रद्धांजलि
जीत के जश्न के साथ-साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करना प्राथमिकता रहेगी। व्यवस्था को बदलना कांग्रेस की सोच है और सरकारी सुविधाओं को आम जन तक पहुंचाना। गरीब आदमी के कपड़े देखकर काम न करना, जो काम होने वाले हैं, उनके लिए जनता को किसी सिफारिश की आवश्यकता नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने कहा ति पुरानी सरकार के तौर तरीके भूल कर कांग्रेस के अनुसार कार्य करें, जो गलतियां पिछली सरकार में हुईं, उनकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन साधारण और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मान सम्मान होना चाहिए और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी कहा कि वे भी आवेश में आकर अधिकारियों-कर्मचारियों से दुर्व्यवहार न करें। उन्होंने कड़े शब्दों में विभागों को संबोधित करते हुए पुन: कहा कि वे तबादलों के चक्कर में नहीं पड़ देंग, वे स्टाफ को समय देंगे और यदि वे उनकी अपेक्षाओं व जन भावनाओं पर खरे नहीं उतरे, तो ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों की यहां कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विधायक समूचे विधानसभा क्षेत्र के हैं और रंजिश या बदले की भावना से काम नहीं होगा।